Rape case Mahasamund:- युवक ने युवती को घुमाने का बहाना बनाकर किया रेप, आरोपी अब तक फरार
घटनास्थल: महासमुंद, छत्तीसगढ़
Rape case Mahasamund:- महासमुंद के तेंदूकोना थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण युवक ने एक युवती को स्कूटी में घुमाने और शादी का झांसा देकर रेप किया। इसके अलावा, उसने धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना करीब 5 माह पहले हुई थी। आरोपी युवक अब तक फरार है।
(Rape case Mahasamund) आरोपी युवक की पहचान
आरोपी युवक का नाम गुलाब ध्रुव है और वह नयापारा पिथौरा का निवासी है। उसने प्रार्थी की बहन को शादी का झांसा देकर उरीं डोंगरी जाने वाले रोड के जंगल में शारीरिक संबंध बनाये।
(Rape case Mahasamund) पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376-2, एन 67, 67बी, 67 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस अब तक आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में असफल रही है।
मारपीट का मामला
इसके अलावा, बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरनादादर में एक और मामला सामने आया है जहां आरोपी ने प्रार्थी के घर के सामने गाली-गलौज की और उससे हाथ-मुक्का व डंडे से मारपीट की। पुलिस ने आरोपी सुमीत गिलहरे, कोमल व ईश्री के खिलाफ भादवि की धारा 294,323,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।