Chhattisgarh
local unemployment:- स्थानीय बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, मंत्री लखन लाल देवांगन ने लिया ये निर्णय
वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री ने लिखा पत्र
local unemployment रायपुर, छत्तीसगढ़: वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमों सहित निजी प्रतिष्ठान को पत्र लिखकर बाहरी और स्थानीय श्रमिकों की जानकारी 7 दिवस के भीतर तलब की है।
(local unemployment) स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा की जा रही है
मंत्री लखन लाल देवांगन ने पत्र के माध्यम से कहा है कि स्थानीय बेरोजगारों के माध्यम से आए दिन शिकायतें आ रही है की स्थानीय बेरोजगारों की बजाय बाहरी लोगों की भर्ती की जा रही है।
स्थानीय लोगों को 70 फीसदी लेना है
जबकि स्थानीय लोगों को 70 फीसदी लेना है और बाहरी लोगों को 30 फीसदी लेना है। वर्तमान में सार्वजनिक उपक्रमों में नियोजित कई ठेका कंपनियों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा की जा रही है। जो की अनुचित है।
(local unemployment) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार की मंशा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार की मंशा भी स्थानीय लोगों को काम पर रखने की है।