(Model code of conduct) लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में मतगणना तिथि 4 जून 2024 तक निगरानी के लिए टीम का गठन
Model code of conduct दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में मतगणना तिथि 4 जून 2024 तक निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए पूर्व में जारी समस्त आदेश को अधिक्रमित करते हुए विधानसभावार उड़नदस्ता दल का गठन किया है।
उड़न दस्ता दल के अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग में दिए गए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशों का पालन करेंगे
उड़नदस्ता दल के अधिकारी/कर्मचारी भारत निर्वाचन द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण सेल, नोडल अधिकारी महेश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर, दुर्ग से प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। समस्त अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग में दिए गए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशों का पालन करेंगे। गठित दल पुलिस अधीक्षक/रिटर्निंग ऑफिसर एवं व्यय प्रेक्षक/जिला व्यय निगरानी समिति को डेली रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे।