रायपुर। ईडी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा को अब से कुछ देर पहले विशेष न्यायाधीश ईडी की अदालत में पेश किया । टूटेजा शनिवार से न्यायिक हिरासत में जेल में थे। बताया गया है कि ईडी ने टूटेजा को 14दिन की रिमांड पर देने का आवेदन कोर्ट में लगाया है। संकेत हैं कि कोर्ट 3, 7 दिन की मंजूर कर सकती है । दोनों पक्षों की गली ले सुनने के बाद जज ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। इस बीच खबर है कि टूटेजा ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सीएम विष्णु साय को पत्र लिखा है । यह पत्र 18 पेज है।