6 महीने की मासूम बच्ची को गोद में लेकर महिला ने खुद पर लगाई आग..
हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर में विवाहिता किरण ने अपनी 6 माह की मासूम बेटी आराध्या को गोद में लेकर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों लाशों का पीएम कराया है. पति उत्तम इस घटना के बाद फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि महिला ने परिवार की मौजूदगी में आग लगाई. जिस समय किरण ने आग लगाई तब पति उत्तम सहित परिवार के कई लोग मौजूद थे. किसी ने भी उसे रोका तक नहीं. ना ही आग बुझाने की कोशिश की गई. अब पुलिस आरोपी ससुरालजनों की तलाश रही है.
मुस्करा के ग्राम पंचायत अलरा गौरा के पहाड़ी डेरा गांव निवासी उत्तम सिंह राजपूत की 22 साली की पत्नी किरन से आए दिन विवाद होता रहता था. सोमवार सुबह अचानक किरण गुस्सा कर कमरे में गई और मासूम बेटी आराध्या को गोद में लेकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. इसके बाद विवाहिता ने खुद को बच्ची संग आग लगा ली.