रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा 4 लाख का गांजा
रायपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा निजात अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्ऱवाई करने निर्देशित किया गया था, उसी तारतम्य में थाना मंदिर हसौद पुलिस को मुखबीर सूचना मिली की दो लडके भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ओडिशा से सूरत जा रहे है उपरोक्त सूचना से तुरंत वरिष्ठ अधिकारियो को एवं रेलवे सुरक्षा बल चौंकी मंदिरहसौद की टास्क टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक तरूणा साहू की टीम को अवगत कराया गया एवं रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम एवं थाना मंदिरहसौद टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार मंदिर हसौद चौंक पर दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा गया.
पूछताछ करने पर दोनो ने अपना अपना नाम क्रमशः 01 संतोष ऊर्फ हाडू बंधु बेहरा पिता स्व० डाको बेहरा उम्र 25 साल साकिन मंगलपुर (योगलपुर) थाना आस्का जिला गंजाम ओडिशा 2 सागर जेना पिता बाकुनी जेना उम्र 19 वर्ष साकिन कुलासरा पाली (नुवासाही) थाना आस्का जिला गंजाम उडीसा बताया दोनो के पास दो नग ट्राली बैग एवं एक पिठ्ठू बैग में कुल 15 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला जिन्हे पुछताछ करने पर मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से बिक्री करने के प्रयोजन से ओडिसा से सूरत परिवहन करना बताये, आरोपीगण के कब्जे से कुल 15 पैकेट मादक पदार्थ गांजा, कुल वजन 30.909 किग्रा कीमती 4,63,635 रूपए एवं दो एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 20,000 रूपये कुल जुमला कीमती 4,83,635 रूपये को जप्त किया गया.
उपरोक्त कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल चौंकी मंदिरहसौद के टास्क टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक तरूणा साहू के निर्देशन में प्रधान आरक्षक वृंदालाल यादव एवं आरक्षक शमशेर सिंह एवं थाना मंदिर हसौद के सउनि विनोद सिंह, आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक राकेश हिरवानी, आरक्षक निहाली साहू की भूमिका सराहनीय रही.