बस्तर दौरे पर ओपी चौधरी, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का लिया जायज़ा, बढ़ाई गई सुरक्षा

बस्तर। ओपी चौधरी ने ग्राम छोटे आमाबाल बस्तर में आयोजित हो रही विजय संकल्प शंखनाद महारैली में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी के बस्तर प्रवास को देखते हुए सभा स्थल व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सभास्थल के पांच किमी की परिधि में सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के नाते वहां संदिग्धों की धरपकड़ भी की जा रही है। आइजीपी सुंदरराज पी., एसपी शलभ सिन्हा ने गांव पहुंचकर सुरक्षा की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर मंच की दिशा में भी सुरक्षा कारणों से बदलाव किया गया है। गांव के आसपास ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।

बता दें कि कल प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी के लिए कांकेर व बस्तर लोकसभा प्रभारियों की मैराथन बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन प्रभारी शिवप्रकाश ने चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *