Chhattisgarh
नाबालिग लड़की से दो युवकों ने किया गैेगरेप,पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
बिलासपुर । बिलासपुर में रेप की वारदात लगातार सामने आ रही है। नया मामला कोटा से है, जहां 13 वर्षीय नाबालिग से गैेगरेप की वारदात हुई है। आरोप है कि दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। कोटा थाना पुलिस की टीम आरोपी को तलाश रही है।
आपको बता दें कि बिलासपुर में लगातार गैंगरेप की वारदात हो रही है। मार्च महीने में भी दो गैेंगरेप की घटना हुई। 11 मार्च और 27 मार्च को गैेंगरेप की वारदात हुई थी। हाल के दिनों बढ़ी रेप की वारदात ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है।