Chhattisgarh
दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश की सात सीटों पर होने वाले निर्वाचन में नामांकन पत्र जमा करने की आज अंतिम तारीख है। राज्य में दूसरे चरण में रीवा, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे। इन पर आज नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख के बाद कल नामांकनों की जांच होगी। आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।