ChhattisgarhPolitics
कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारको की लिस्ट, सोनिया गांधी आएंगी छत्तीसगढ़
रायपुर। कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारको की सूची जारी की है. जिसमें सोनिया गांधी का भी नाम शामिल है. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 9 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी. इसके अलावा 2009 में बनी यूपीए सरकार के दौरान बीजेपी ने 10 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर ही संतोष हासिल करना पड़ा था.