Chhattisgarh
बुजुर्ग महिला के साथ बेटे और बहु ने किया अत्याचार,वीडियो सोशल मीडिया वायरल
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मानवता को शर्मसार करने देनी वाली एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में एक युवक अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग पर अत्याचार कर रहा है। इसे देखकर हर किसी का दिल पसीज गया।अत्याचार करने वाला युवक का नाम दीपक सेन है, जो बरखेड़ी में सैलून चलाता है। दीपक बुजुर्ग महिला का बेटा है।
बताया जा रहा है कि युवक बुजुर्ग पर आये दिन मारपीट करता था। एक दिन किसी ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसे किसने वायरल किया, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लोग ये वीडियो देखने के बाद युवक और उनकी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखने वाली बात है कि पुलिस क्या इस मामले में कार्रवाई करती है।