Chhattisgarh
नाबालिग को जंगल ले जाकर किया रेप,मामला दर्ज
अंबिकापुर। नाबालिग से छेड़छाड़ कर रेप का मामला सामने आया है। दरिमा पुलिस टीम ने अधेड़ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता ने थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक जनवरी को वह घर में अकेली थी, तब बुधराम राजवाड़े अकेली देखकर घर में घुसकर छेड़छाड़ करते हुए रेप किया। पुलिस टीम ने आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम बुधराम राजवाड़े तुनगुरी थाना दरिमा का होना बताया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।