Chhattisgarh
मौसम विभाग ने दी जानकारी ,प्रदेश में हो सकती है बारिश
मध्य प्रदेश में बीते एक- दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी आई थी. इसकी वजह से लोगों को केवल सुबह शाम ठंड का एहसास हो रहा था. हालांकि एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा. बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग सहित राजधानी भोपाल में विभाग ने आज यानि की 21 फरवरी को बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. छत्तीसगढ़ का मौसम छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर भी आज बादल छाया रहेगा. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं की वजह से मौसम मिजाज बदल गया है. आने वाले दो- तीन दिन बाद एक बार फिर बारिश हो सकती है.