Chhattisgarh
मुख्यमंत्री साय ने विधायक कवासी लखमा के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना
रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कोटा विधायक कवासी लखमा को आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हार्ट अटैक आया। जिसके बाद विधायक लखमा को आनन-फानन में इलाज के लिए एमएमआई अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं उन्हें देखने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे है।इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर ट्वीट कर विधायक लखमा की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा में ही कवासी लखमा ने बैचेनी और घबराहट के साथ पसीने आने की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें तुरंत रायपुर अस्पताल में भर्ती गया। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।