प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को आईआईटी भिलाई का करेंगे लोकार्पण, सीएम साय भी रहेंगे मौजूद…
दुर्ग। आईआईटी भिलाई का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को वर्चुअल करेंगे। वे जम्मू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईआईटी का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस दौरान आईआईटी भिलाई में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सीएम बनने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब सीएम आईआईटी भिलाई आएंगे। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के सचिव के संजय मूर्ति ने आईआईटी भिलाई को 15 फरवरी को एक पत्र जारी किया है।
पत्र के माध्यम से आईआईटी भिलाई को सूचना दी गई है। पीएम जम्मू से श्रीनगर तक दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के लोकार्पण के दौरान आईआईटी भिलाई का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 358 एकड़ आईआईटी फैला हुआ है। 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और अन्य कार्य कराए गए हैं। 2500 विद्यार्थियों की क्षमता आईआईटी की है। वर्तमान में 700 विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं। पिछले लंबे समय से आईआईटी का उद्घाटन अटका हुआ था, अब इसे किया जाना तय किया गया है।