Chhattisgarh
हाईपर क्लब में गोली चलाने वाले युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस
रायपुर। कल देर रात रायपुर में गोली चलने का मामला सामने आया था। विवाद में दो युवकों के बीच गोली चल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
थाना तेलीबांधा में दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है पुलिस ने सभी आरोपियों को आधा मुंडन करने के बाद थाने से जुलूस निकाला है। जानकारी के मुताबिक, घटना थाना तेलीबांधा क्षेत्र स्थित हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड की है।
बता दें शनिवार देर रात विकास अग्रवाल निवासी गुधियारी रायपुर तथा रोहित तोमर निवासी भाटागांव के बीच किसी युवती से प्रेम संबंध की बात को ले कर विवाद हुआ था । रोहित तोमर तैश में आकर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसकी गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दिया।