ChhattisgarhPolitics

CG Budget Updates: जानिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में कौन-कौन सी घोषणाएं की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी जिस ब्रीफकेस में बजट लेकर पहुंचे हैं उसमें छत्तीसगढ़ की आदिम जनजातीय कला की पहचान “ढोकरा शिल्प” की झलक दिखाई दे रही है। ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर बनी है। विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना भी बजट में दिखाई देगी। अमृतकाल की नींव रखने वाला और GREAT CG की थीम पर बजट है।

वित्त मंत्री की बड़ी घोषणाएं : 

  • स्वरोजगार उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगी
  • सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड रुपए का प्रावधान
  • स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी
  • 200 करोड़ की लागत से यूनिटी माल की स्थापना होगी
  • 6 लाख 96 हजार कृषि पम्पों को लाभ दिलाने योजना
  • बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ का प्रावधान
  • एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान
  • 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए की कुल प्राप्ति का अनुमान
  • पिछले बजट की तुलना में इस बजट में 22% अधिक है
  • जारी रहेगी बिजली बिल हाफ योजना, बजट में रखा गया प्रावधान
  • रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला खुलेगी
  • अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा
  • नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिपरिया में
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड रुपए का प्रावधान
  • सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़ का प्रावधान 
  • मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी
  • शासकीय अस्पतालों में लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी
  • दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने का बजट में प्रावधान 
  • प्रत्येक परिवारों को प्रतिवर्ष 10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • इस योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान
  • अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड रुपए का बजट प्रावधान
  • श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए 2 करोड रुपए प्रावधान
  • रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान
  • पर्यटन, संस्कृति के लिए CM जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी
  • प्रदेश के पांच शक्तिपीठों की विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़
  • गोंडी भाषा के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
  • आदि भाषाओ के संरक्षण और विकास के लिए प्रावधान 
  • संवर्धन से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कैम्पा में 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
  • चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान
  • हाथी-मानव द्वंद से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तत्परता से लागू किया जाएगा
  • शिक्षकों की भर्ती के लिए पोर्टल व्यवस्था लागू होगी
  • RSU में वाणिज्य अध्ययन शाला, फोरेंसिक लैब खोले जायेंगे
  • अटल नगर में संगीत महाविद्यालय शुरू किया जायगा
  • राजधानी में साइंस सिटी की स्थापना के लिए 34 करोड़ का प्रावधान
  • कला, साहित्य, खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
  • राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की बढ़ोत्तरी
  • नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट दिए जाएंगे
  • ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन
  • अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड रुपए का प्रावधान
  • नागरिक क्षेत्र के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान
  • नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 22 नई लाइब्रेरी बनाई जाएगी
  •  दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों की सीटों बढ़ाकर 200 सीट करेंगे
  • अगले 5 वर्षों तक निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे
  • फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान
  • शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने 5000 करोड़ का प्रावधान
  • महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 12000 वार्षिक दिया जाएगा
  • पंचायतों में महिला सदन बनाने 50 करोड का प्रावधान

पढ़िए बजट की हाइलाइट्स :

1) 10 पिलर पर आधारित रणनीति से होगा प्रदेश का विकास

2) GYAN   G- गरीब   Y- युवा  A- अन्नदाता  N- नारी   इन वर्गों का विकास सरकार की प्राथमिकता होगी। प्रदेश की आर्थिक उन्नति में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी

3) तकनीकी आधारित रिफॉर्म्स के लिए 266 करोड़ का प्रावधान

4) शासन-प्रशासन में तकनीक के विकास पर जोर होगा

5) सरकार के लीकेज को तकनीक से रोकने का प्रयास होगा

6) छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण किया जाएगा

7)  छत्तीसगढ़ को हेल्थ डेस्टिनेशन, वेडिंग डेस्टिनेशन बनाना प्राथमिकता होगी

8) प्रदेश में निजी निवेश सुनिश्चित करना भी हमारी प्राथमिकता होगी

9) बस्तर सरगुजा हमारी आर्थिक रणनीति का अहम हिस्सा होगा

10) बदलबो.. बदलबो…का नारा सिर्फ राजनीतिक नहीं है

11) हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को बदलेगी

12) बस्तर में लघु वन उपज के प्रसंस्करण के लिए उद्योगों की स्थापना की जाएगी

13) रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा

14) नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा

15) कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा

16) छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प है, क्रियान्वयन का महत्व है

17) छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे

18) महतारी वंदन योजना के तहत एक मार्च से महिलाओं को राशि मिलना शुरू होगा

19) कृषक उन्नति योजना के लिए दस हजार करोड़ का प्रावधान

20) दीनदयाल भूमिहीन मजदूर योजना के लिए 500 करोड़ की राशि का प्रावधान

21) स्टेट कैपिटल रिजन के विकास के लिए 5 करोड़ का प्रावधान

22) रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान

23) आवास योजना के लिए बजट में 8,369 करोड़ का प्रावधान

24) कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान

25) नल जल योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपए का प्रावधान 

26) कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है

27) अब कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान होगा

28) कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खड़गांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी

29) दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना

30) 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना

31) सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान

32) केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने 100 करोड का प्रावधान

33) सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान

34) सिंचाई रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान

35) 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान

36) केलो परियोजना का नहर निर्माण 100 करोड़ रुपयों से पूरा किया जाएगा

37) राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान

38) स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने 561 करोड का प्रावधान

39) पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान

40) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान

41) सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान

42) कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान

छत्तीसगढ़ की GDP को 10 लाख करोड़ करना हमारा लक्ष्य 

अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कहा कि, आज हम छत्तीसगढ़ के विकास का विजन डॉक्यूमेंट पेश कर रहे हैं। अमृतकाल विजन@2047 हमारा विजन डॉक्यूमेंट होगा। छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है हम ही सवारेंगे। यह हमारा कमिटमेंट और सरकार की प्रतिबद्धता है। हम 2027 तक छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे। छत्तीसगढ़ की GDP को 10 लाख करोड़ करना हमारा लक्ष्य होगा।

हमें राजकीय खजाना खाली मिला- छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्योदय हुआवित्तमंत्री ने कहा- हमें राजकीय खजाना खाली मिला। अमृतकाल में किए जा रहे कार्यों को हम देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि, विष्णुदेव साय का कुशल नेतृत्व हमारी ताकत है। पांच साल तक छत्तीसगढ़ के विकास को ग्रहण लग गया था। छत्तीसगढ़ का क्या होगा, इसकी चिंता होती थी। छत्तीसगढ़ की जनता ने विकास की यात्रा का कृष्ण पक्ष समाप्त किया। अब छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्योदय हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button