शहर में 10 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे,सर्वसम्‍मति से प्रस्‍ताव पारित

रायपुर। नगर निगम शहर के 10 स्थानों में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाएगा। इसके लिए निगम में आयोजित एमआइसी बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया है। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सुभाष स्टेडियम परिसर, रायपुर स्मार्ट सिटी आफिस परिसर, जवाहर बाजार पार्किंग मालवीय रोड, गांधी उद्यान पार्किंग, महालक्ष्मी पार्किंग पंडरी के चारों ओर स्थित पार्किंग, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने मुख्य मार्ग में, आमानाका के पास, जोन-10 कार्यालय, एलआईसी स्टाफ क्वार्टर के पास शंकर नगर, अनुपम गार्डन नेकी की दीवार के पीछे के स्थाल में स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है।

निगम व केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पीपीपी मोड पर ये ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। कंपनी और निगम अधिकारियों की बैठकें भी हो चुकी हैं। वहीं कंपनी के कर्मचारियों को स्थल विजिट भी करा दिया गया है। केवल अनुबंध किया जाना बाकी है। अब बैठक में प्रस्ताव पारित हो गया है तो कंपनी के साथ अनुबंध कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। शहरवासियों को आगामी दो से चार माह में ईवी स्टेशन की सुविधा मिल सकेगी। एमआईसी बैठक में निराश्रित पेंशन के 263 परिवारों और सहायता योजना के 51 नवीन प्रकरणों को भी स्वीकृति मिली है।

एमआइसी की इस बैठक के दौरान जोन-6 लोककर्म विभाग के नवनिर्मित व्यायाम शाला और वाचनालय का संचालन करने का कार्य से संबंधित प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए रायपुर शहर के विभिन्न मार्गों में डामरीकरण, बीटी पेंच रिपेयर कार्य को भी मंजूरी दे दी गई है। जोन-7 में नाला निर्माण का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। जोन-6 लोककर्म विभाग की ओर से रखे गए विभागीय प्रस्ताव चंद्रशेखर आजाद वार्ड के भैरव नगर की आंतरिक गलियों में सीसी रोड नाली निर्माण कार्य, भैरव नगर में राधा कृष्ण किराना से राकेश शर्मा के मकान तक सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य, भैरव नगर में निकेश आटो केयर से देव किराना तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, साहू किराना से भैरव नगर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य को भी एमआइसी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *