रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के पहले दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया। इतनी बड़ी सख्या के साथ इस योजना की राज्य में शुरूआत हो गई। हर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी का लाभ लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को महतारी वंदन योजना के फर्जी लिंक से सावधान रहने की अपील की है। महिला बाल विकास विभाग ने कहा है कि महिलाएं ऑनलाइन आवेदन सिर्फ विभाग के वेब पोर्टल और मोबाइल एप से करें। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत सचिव, सीडीपीओ और वार्ड प्रभारी के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। विभाग ने आवेदन के लिए किसी भी निजी संस्था अथवा व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया है।
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा…
योजना को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए सभी महतारियों से जो वादे किए थे, उसके अनुरूप सरकार राशि जारी कर रही है। महिलाओं के सम्मान, उनकी आर्थक तौर पर मजबूती से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस महिलाओं का अपमान करने में पीछे नहीं रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए इस तरह की कोई योजना नहीं थी। इसके बाद आनन-फानन में हमसे ज्यादा राशि देने की योजना रखी। उसके बाद भी महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया। कांग्रेस ने पांच साल पहले कहा था कि शराबबंदी करेंगे। कांग्रेस के शासनकाल में शिक्षक दिवस पर शिक्षिका के साथ और रक्षा बंधन के दिन बहनों के साथ बलात्कार हुआ। जो घर के अंदर न्याय नहीं कर सकता वो बाहर क्या न्याय करेगा।
कहां-कितनी महिलाओं ने भरे आवेदन
रायपुर से 13 हजार से अधिक, सुकमा से 1592, बालोद से 3226, बलौदाबाजार से 523, बलरामपुर से 783, बस्तर से 12503, बेमेतरा से 3863, बीजापुर से 710, बिलासपुर से 9329, दंतेवाड़ा से 3980, धमतरी से 3682, दुर्ग से 13997, गरियाबंद से 3723, जांजगीर से 20186, जशपुर से 5367, कांकेर से 2441, कवर्धा से 5796, कोंडागांव से 6836, कोरबा से 5101, कोरिया से 2035, महासमुंद से 7040, मुंगेली से 3263, नारायणपुर से 406, रायगढ़ से 1530, राजनांदगांव से 8403, सरगुजा से 1089, सूरजपुर से 13588, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4605, सक्ती से 1885, खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई से 1552, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी से 955, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से1654, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 16656 आवेदन भरे गए।