Chhattisgarh
दो युवकों को हाइवा ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र करकाभाट के पास बीती रात दो युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक नर्रा तो दूसरा जमरुवा गांव का रहने वाले है. जो ड्राइवरी का काम करता है. जो कि ट्रक खड़ा करके अपने घर लौट रहा था. इस बीच ये हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक दोनों शख्स बाइक से धमतरी से बालोद की ओर आ रहे थे. जहां बालोद से धमतरी जा रही हाइवा ने दोनों को ठोकर मार दी.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने हाईवे को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों मृतक ड्राइवर का काम करते थे. जिसमें एक की भूपेंद कुमार और दूसरे की भुनेश्वर कुमार के रूप में पहचान हुई है.