Chhattisgarh
साय सरकार ने बंद की राजीव युवा मितान क्लब योजना
रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी आ रही है। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने कांग्रेस सरकार की एक और योजना को बंद कर दिया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राजीव युवा मितान क्लब योजना बंद कर दी गई। खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने इसकी जानकारी दी है।
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की यह योजना अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई थी। छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है। हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी।