Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने की माँ महामाया मंदिर में सफ़ाई
रायपुर। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया आज स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए. उन्होंने रायपुर की माँ महामाया मंदिर में साफ़ सफ़ाई की.
बता दें कि भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के बाद डॉ. मांडविया दोपहर 2.30 बजे प्रदेश विधानसभा पहुँचेंगे। यहाँ नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शिरकत करने बाद डॉ. मांडविया 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहाँ से शाम 5 बजे राजकोट (गुजरात) के लिए प्रस्थान करेंगे।