पत्नी ने पति को छोड़ प्रेमी से की शादी, फिर महीने बाद हुई ये घटना
बिहार के मुजफ्फरपुर में पहले पति को छोड़कर प्रेमी से शादी रचाना एक महिला को महंगा पड़ गया. जिस प्रेमी की खातिर महिला ने पति को छोड़ा, उसी प्रेमी ने उससे शादी तो की. लेकिन शादी करते ही उसके साथ मारपीट करने लगा. फिर जब वह 8 माह की गर्भवती हुई तो उसे घर से धक्के मारकर निकाल दिया. अब पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला ने पति, सास, ससुर, जेठानी और ननद के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही तिरहुत रेंज आईजी कार्यालय में भी वह आई और डीएसपी उमेश्वर चौधरी को आपबीती सुनाई. डीएसपी ने महिला थानाध्यक्ष को दिया इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सिवाई पट्टी थानाक्षेत्र की रहने वाली आंचल कुमारी ने अपने पहले पति को छोड़ माता-पिता की मर्जी के विरुद्ध जाकर 17 अप्रैल 2023 को अपने प्रेमी गुड्डू कुमार से कोर्ट में शादी कर ली. इसके बाद वह गुड्डू के साथ उसके घर में रहने लगी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति गुड्डू और ससुराल वाले आंचल को परेशान करने लगे. आरोप है कि वे आए दिन उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
वह गुड्डू से गर्भवती भी हो गई थी. फिर भी ससुराल वाले उस पर बिल्कुल भी तरस नहीं खाते थे. जब वह 8 माह की गर्भवती हुई तो प्रताड़ना का लेवल और ज्यादा बढ़ गया. एक दिन तो गुड्डू और उसके घर वालों ने आंचल को घर से निकाल दिया. आंचल ने पति गुड्डू कुमार, ससुर पुलिस राय, सास गणौरी देवी, जेठानी कविता देवी और ननद गुड़िया के खिलाफ मारपीट और गाली गलौच का मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता का कहना है कि 18 दिसंबर को मैंने महिला थाने में शिकायत दी तो पुलिस ने समझा-बुझाकर मुझे वापस ससुराल भेज दिया. लेकिन 19 दिसंबर को ससुराल वालों ने फिर से मेरे साथ मारपीट की और रात को घर से बाहर निकाल दिया. मैं घर के बाहर ही सोई. फिर 20 दिसंबर को उन लोगों ने मेरे सिर पर जानलेवा हमला किया. जिस कारण मैं न्याय मांगने आईजी कार्यालय पहुंची. एएसपी उमेश्वर चौधरी ने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.