National
म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम! 3 पद्म पुरस्कार जीत चुकी दिग्गज सिंगर प्रभा अत्रे का हुआ निधन
बॉलीवुड डेस्क। मशहूर क्लासिक सिंगर प्रभा अत्रे का आज शनिवार यानी 13 जनवरी को निधन हो गया है। हार्ट अटैक की वजह से प्रभा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। सिंगर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।