National
राजधानी दिल्ली में भीषण ठंड और कोहरे का सितम जारी….
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भीषण ठंड और कोहरे का सितम जारी है। हालांकि कई दिनों बाद रविवार को हल्की धूप खिली। मगर, शाम होते ही ठिठुरन फिर बढ़ गई। खराब मौसम और कोहरे की मार रेल यातायात पर पड़ी और दिल्ली आने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें छह घंटे की देरी से चलीं। इससे कंपकंपाती ठंड में यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
शीतलहर से 5वीं तक के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। शनिवार व रविवार के चलते प्राथमिक स्कूल 15 को खुलेंगे। वहीं, 6-12वीं तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे, लेकिन कक्षाएं सुबह 8 बजे से पहले शुरू नहीं होंगी