Chhattisgarh
Corona Update in Chhattisgarh : एक ही परिवार के दो लोग मिले कोरोना संक्रमित, लोगों में मचा हड़कंप
सूरजपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है। वहीं इस बीच कोरोना ने एक ही परिवार के दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, सूरजपुर जिले में 1 ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसने आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बता दें कि ये दोनों मरीजों में मामूली सर्दी और खांसी के लक्षण दिखे थे। जिसके बाद जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसकी पुष्टि CMHO ने की। दोनों मरीजों को होम आइसोलेट किया गया। दोनों मरीजों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।