ChhattisgarhPolitics
वित्तमंत्री ओपी चौधरी के सुनी लोगों की समस्याएं, दिया समाधान का आश्वासन
रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में स्थानीय और विधानसभा क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओ् को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया ।
इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों व कार्यकर्ताओं से स्नेहिल भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के अति शीघ्र निदान करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि आपका का स्नेह, आशीर्वाद और मुझ पर अटूट विश्वास ही जनसेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए मुझमे नवीन ऊर्जा का संचार करता है।
मेरी पूरी कोशिश होती है कि अधिक से अधिक समय आप सभी के बीच बिताकर आपके लिए कुछ कर सकूँ। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मेरा हर क्षण समर्पित है। आप सभी का आभार।