ChhattisgarhPolitics
छत्तीसगढ़ के इन 2 जिलों को जल्द ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देगी प्रदेश सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से कई नियम बदल गए है। वहीं पूर्ववर्ती सरकार की कई योजनाओं को बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल का कहना है कि खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का कोई औचित्य नहीं नजर आ रहा है उस पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बिलासपुर और जगदलपुर में दो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 2 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा। प्राइवेट हॉस्पिटल पर अंकुश रखने जरूरी हुआ तो नर्सिंग एक्ट पर बदलाव किया जाएगा।