नीरज उपाध्याय/केशकाल:- ईसाई समाज के धार्मिक पर्व क्रिसमस से 12 दिन पूर्व ईसाई समाज द्वारा केशकाल में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिन्दू समाज के लोगों को ईसाई मिशनरियों के द्वारा धार्मिक पम्पलेट व ग्रंथ बांटने का मामला प्रकाश में आया है। विहिप बजरंग दल ने इस बात पर आपत्ति जाहिर करते हुए केशकाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि ईसाई मिशनरियों द्वारा बांटे गए धर्मग्रंथों में धर्मांतरण हेतु प्रेरित करने से सम्बंधित सन्देश लिखे गए हैं। ऐसे में बजरंग दल ने पुलिस से आग्रह किया है कि धर्मग्रंथ बांटने वाले लोगों को चिन्हांकित कर उन पर कार्यवाही की जाए। यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी 19 दिसम्बर को बजरंग दल धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा।
विहिप बजरंग दल के प्रवक्ता नीरज अग्निहोत्री की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ईसाई समय द्वारा निकाली गई यह शोभायात्रा किरंदुल से शुरू हुई है। जो कि धमतरी में जाकर समाप्त होगी। मंगलवार रात यह शोभायात्रा केशकाल पहुंची थी, जहां ईसाई समाज के लोगों ने हिन्दू समाज के लोगों के घर घर जाकर पाम्पलेट व धर्मग्रंथ बांटे थे। जब इस बात की जानकारी बजरंग दल को मिली तो उन्होंने सर्व हिन्दू समाज एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक रखी। इस बैठक में हुई चर्चा व अध्ययन के पश्चात यह बात सही पाई कि ईसाई मिशनरियों द्वारा बांटे गए ग्रंथ में हिंदुओं को धर्मान्तरित करने से सम्बंधित आपत्तिजनक सन्देश लिखे हुए हैं। जिससे ईसाई मिशनरियों की धर्मांतरण सम्बंधित मंशा स्पष्ट नजर आ रही थी। ततपश्चात सर्व सम्मति से केशकाल थाने मे शिकायत दर्ज करवा कर कार्रवाई करवाने का निर्णय लिया गया।
इस सम्बंध में विहिप बजरंग दल के प्रवक्ता नीरज अग्निहोत्री ने बताया कि बैठक मे लिये गए निर्णयानुसार छ.ग बजरंगदल व सर्व हिन्दू समाज ने थाने पहुंच केशकाल थाना प्रभारी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। हमें केशकाल थाने से आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच उपरांत कानून अनुसार कार्यवाई की जाएगी। यदी इस मामले मे केशकाल थाने से संतोषजनक कार्यवाही नही होती है तो आगामी मंगलवार दिनांक 19 दिसंबर को केशकाल बस स्टैंड मे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।