CG Big News | A special tweet of former CM before counting of votes..
रायपुर। कल इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर यानी कल आएंगे। इस बीच रमन सिंह ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा कि अटल जी ने कहा था “अंधेरा छँटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा”।
अटल जी ने कहा था “अंधेरा छँटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा”।
साथियों! कल पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बयार बहने वाली है, कल सूरज की पहली किरण के साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा का कमल खिलने लगेगा। आप सभी तैयारी कर लीजिए क्योंकि अब अन्याय का अंत बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। pic.twitter.com/KynA5YwEPG
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 2, 2023
साथियों! कल पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बयार बहने वाली है, कल सूरज की पहली किरण के साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा का कमल खिलने लगेगा। आप सभी तैयारी कर लीजिए क्योंकि अब अन्याय का अंत बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है।
कल 4 राज्यों की होगी मतगणना –
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को मतगणना का इंतजार है। बता दें कि कल यानि 3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे। वहीं, केवल मिंजोरम में ही 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी।