आकाशीय बिजली की चपेट में आयीं 9 महिलाएं, 2 की मौत

जशपुर जिले में खेत में धान की रोपाई करने के दौरान शुक्रवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से 9 महिलाएं इसके चपेट में आ गईं. इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, 7 महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई.

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ में खेत में धान की रोपाई के दौरान झमाझम बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से 9 महिलाएं झुलस गईं. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमता में भर्ती किया गया, और वहां से गंभीर हालत में 7 महिलाओं को सिविल अस्पताल पत्थलगांव रेफर किया गया.

सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान 25 वर्षीय श्रद्धा यादव और 20 वर्षीय राखी पैंकरा की मौत हो गई. तीन अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया.घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय प्रशासन ने सिविल अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

पत्थलगांव के SDM आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि घटना के दौरान अचानक आकाशीय बिजली की दो बार गड़गड़ाहट हुई, जिससे यह हादसा हुआ.मुआवजा प्रकरण तैयार कर परिजनों को जल्द ही भुगतान किया जाएगा.पत्थलगांव के BMO डॉ. जेम्स मिंज ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और बाकी घायलों को सघन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *