रायपुर। बिलासपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 6 महिलाएं चपेट में आ गईं। जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई। बाकी 4 महिलाओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद सभी के परिवार में दुःख का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को बिल्हा के ग्राम कुंआपाली निवासी सौम्या नेती (33), सुरेखा नेती (45) समेत 6 महिलाएं खेत में काम करने गईं थीं। खेत से काम कर लौट रही थी, तभी बिजली चमकने तेज बारिश होने लगी। उसी समय आकाशीय बिजली सौम्या और सुरेखा के ऊपर गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पीछे चल रहीं दरसबाई कोर्राम, गीताबाई गोड़, कुंवरमति, पार्वती यादव इस घटना में घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।