55 वर्षीय अधेड़ ने कैंची से सिर काटकर देवता को चढ़ाई अपनी बलि, इलाके में दहशत

रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत निनवा में एक शख्स ने घर पर देवी जवारा स्थापित कर पूजा पाठ कर अपने सिर की बलि चढ़ा दी है, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही थाना धरसींवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह लगभग 11:00 की है, धरसींवा के निनवा गांव निवासी भुनेश्वर यादव 55 वर्षीय ने अपने घर के अंदर स्थित देवस्थान के सामने कैंची से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद देवस्थान वाला कमरा खून से लथपथ हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें घटना के वक़्त घर पर कोई नहीं था, बच्चे स्कूल व पत्नी काम पर गए हुए थ। बच्चे जब स्कूल से घर पहुंचे तब देख खून से सनी लाश देखकर सहम से गए, वही गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *