रायपुर. रायपुर के 3 युवकों की धमतरी के मथुराडीह मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के पास 8 से 10 हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. हमले में दो अन्य युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार, हमलावरों में एक नाबालिग भी शामिल था. अर्जुनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार व चाकू बरामद किए हैं. मामले की जांच जारी है. वहीं मृतकों के नाम सुमित नगर, नहर पारा निवासी नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह बताए जा रहे है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कि शराब के नशे में चूर होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. ढाबा में खाना खाने के बाद पैसे मांगे जाने से आरोपी आक्रोशित हो गए. ढाबे में रखी कुर्सियों में तोड़तोड़ शुरू कर दी. इस बीच ही वहाँ रायपुर कुछ दोस्त खाना खाने पहुँचे. बताया जा रहा है कि उनके गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया. सूत्र बताते हैं कि आरोपियों में से एक ने युवाओं से बीड़ी की मांग की थी. यही से विवाद की शुरुआत हुई. आरोपी भीड़ पर टूट पड़े. चाकू से युवाओं पर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि धमतरी पुलिस इस मामले का खुलासा आज शाम तक कर सकती है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने जिस आरोपियों को हिरासत में लिया है, वह सभी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है. शराब पीकर सभी आरोपी ढाबा में खाना खाने गए थे. खाना खाने के बाद मजदूरों में से एक ने चाकू निकालकर लोगों को धमकाना शुरू कर दिया था.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक-दो आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया था. बाक़ी आरोपी फरार हो गए थे. रातभर चली छानबीन के बाद सुबह होते-होते सभी आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. सूत्र बताते हैं कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.