3 दरिंदों ने तमंचे की नोक पर किया नाबालिग का गैंगरेप
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 3 लोगों ने 15 साल एक लड़की के साथ उसके माता-पिता के सामने बंदूक की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना सोमवार रात भंवरपुर इलाके में हुई. लेकिन एफआईआर दो दिन बाद दर्ज की गई.
जिले के भंवरपुरा थाने इलाके का यह पूरा मामला है. बरकोड़ा गांव में एक परिवार मजदूरी करने के लिए आया था. इसी बीच एक बदमाश ने आधी रात को टपरे के बाहर लड़की के माता-पिता और तीन भाई बहनों को देसी कट्टे की नोक पर रोक लिया और दूसरे बदमाश अंदर नाबालिग बेटी से बलात्कार को अंजाम देते रहे.
जिले के भंवरपुरा थाने इलाके का यह पूरा मामला है. बरकोड़ा गांव में एक परिवार मजदूरी करने के लिए आया था. इसी बीच एक बदमाश ने आधी रात को टपरे के बाहर लड़की के माता-पिता और तीन भाई बहनों को देसी कट्टे की नोक पर रोक लिया और दूसरे बदमाश अंदर नाबालिग बेटी से बलात्कार को अंजाम देते रहे.
रोते गिड़गिड़ाते परिजन बच्ची को छोड़ने की गुहार लगाने लगे तो बदमाशों ने सभी को बुरी तरह पीटा. चीख पुकार की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग बाहर निकले तो आरोपी मौके से भाग निकले और साथ ही धमकी देकर गए कि अगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो अंजाम बुरा होगा.
इस धमकी से डरे पीड़ित परिवार समेत दूसरे किसी भी आदमी ने पुलिस को कॉल करने तक का नहीं सोचा. हालांकि, किसी अज्ञात शख्स के जरिए पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस अपनी गाड़ी से पीड़ित मजदूर को पास के कस्बे घाटीगांव ले गई. पुलिस के आला अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SSP) ऋषिकेष मीना ने बताया कि घटना सोमवार रात भंवरपुर इलाके में हुई. लेकिन FIR दो दिन बाद दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही दूसरे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. लड़की का परिवार एक महीने पहले ही शिवपुरी जिले से इलाके में मजदूरी करने आया था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.