लते-खेलते गर्म तेल की कढ़ाई में गिरा 2 साल का मासूम, हुई दर्दनाक मौत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खुशियों के घर में अचानक हुई एक घटना ने सभी के खिले चेहरे उदास कर दिए। दरअसल चाचा की सगाई के बाद 2 साल का मासूम खेलते-खेलते गर्म तेल की कढ़ाई में जा गिरा। परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
खेल-खेल में हुई मौत
ये पूरा मामला राजधानी भोपाल के निशातपुरा इलाके का बताया जा रहा है। एएसआई सुखबीर यादव के मुताबिक, शहर में रहने वाले एक परिवार के यहां सोमवार को सगाई कार्यक्रम के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान 2 साल का मासूम खेलते-खेलते गर्म तेल की कढ़ाई के पास पहुंच गया। बच्चे के पिता ने जैसे ही उसे देखा दौड़कर फौरन उसके पास पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मासूम उस कढ़ाई में गिर चुका था।
खौफनाक नजारा देख चारो तरफ चीख-पुकार मच गई। परिजन तत्काल बच्चे को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा था। मंगलवार को बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का शरीर 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुका था, जिस वजह से उसकी जान नहीं बच सकी।
जांच कर रही पुलिस
अस्पताल से मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची। मासूम का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है। वहीं मासूम के परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।