रायपुर। बलौदा बाजार जिले में एक तेज रफ्तार ट्रेन ने 16 बकरे-बकरियों को टक्कर मार दी, इस घटना में सभी की मौत हो गई। वहीं उन्हें बचाने गई महिला भी ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ बकरे-बकरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुई है। मृतका सरस्वती यादव सोमवार शाम को अपनी बकरियों को चराकर लौट रही थी, तभी भाटापारा- हतबंद रेलवे लाइन बोड़तरा रेलवे फाटक के पास आजाद हिंद एक्सप्रेस ने 16 बकरे-बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बकरे-बकरियों के साथ ही महिला के शव को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जहां आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
घटना के बाद ट्रेन लगभग 5 मिनट तक घटनास्थल पर ही खड़ी रही। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के साथ ही बकरे-बकरियों के शव को भी अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
