Uncategorized
शहर के अलग-अलग जगहों से चोरी की दो पहिया बरामद, वाहन मालिकों की पतासाजी तेज
रायपुर। शहर के अलग-अलग जगह से दोपहिया चुराकर उसे छुपाने की कोशिशें को धारा सही करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में गाड़ियां जप्त की है। सिविल लाइन, राजेंद्र नगर और खम्हारडी थाना क्षेत्र से 43 दो पहिया वाहन बरामद किया गया है। थानेवार बार गाड़ियों की सूची जारी कर अब पुलिस गाड़ी मालिकों की खोजबीन कर रही है।
बरामद गाड़ियों की जानकारी

