सीएम विष्णु देव साय ने अयोध्या में भंडारे के आयोजन के लिए रामलला के ननिहाल से कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया राजधानी रायपुर के राम मंदिर से कार्यकर्ताओं की टीम को किया रवाना अयोध्या में 60 दिनों तक चलेगा भंडारा अयोध्या में रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ की ओर से किया जाएगा भंडारे का आयोजन छत्तीसगढ़ की 6 समिति करेगी भंडारे का आयोजन विधायक धरमलाल कौशिक को बनाया गया है समिति का समन्वयक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भगवान राम के मंदिर के प्रांगण में आने कसौभाग्य मिल रहा है मुख्यमंत्री के नाते झंडी दिखाने काजो राम जी के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं। उनके भोजन कि व्यवस्था के लिए यहाँ से सदस्य जा रहे हैं
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगवान राम कि कृपा है 22 जनवरी को छत्तीसगढ के भांचा राम अयोध्या में अनेक वर्षो तक टेंट में रहने के बाद विधि विधान से स्थापित हुएहमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से उनकी प्राण प्रतिष्ठा कि गयी
6 समिति के लोग अयोध्या में भंडारा चलाएंगे और राम भक्तों को भोजन कराएंगेभोजन कराने का काम बहुत पुण्य का काम है मैं सभी 6 टीमों को साधुवाद देता हूँ मोदी कि गारंटी में हमारी योजना है निःशुल्क प्रदेश वासियो को अयोध्या भेजा जायेगा