हत्या करने वाला वांटेड किरायदार चंडीगढ़ से गिरफ्तार, छह राज्यों में पुलिस को लगाने पड़े चक्कर
– आरोपी का परिवार वर्ष 2012 में पाकिस्तान से भोपाल मध्यप्रदेश हुआ था शिफ्ट.


रायपुर। थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत अवंती विहार पास स्थित मकान में बुजुर्ग दम्पति रत्नेश्वर बैनर्जी एवं आहत माया बैनर्जी पर हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला वांटेड किरायेदार मुकेश कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लगातार टीम के सदस्यों को चकमा देते हुए दुर्ग, नागपुर, हैदराबाद, मुम्बई, दिल्ली एवं चंडीगढ़ में लगातार लोकेशन बदल रहा था आखिर में उसे टीम ने चंडीगढ़ में दबोच लिया। आरोपी मृतक रत्नेश्वर बैनर्जी एवं आहत माया बैनर्जी के अवंति विहार स्थित मकान में किराये से निवासरत् था एवं आरोपी द्वारा बहुत दिनों से मकान मालिको को मकान का किराया भी नही दिया था तथा आरोपी का आस-पास के लोगो एवं परिचितों से लगभग 20 से 25 लाख का उधार था जिसके कारण आरोपी परेशान रहता था एवं दिनांक घटना को मकान मालिक मृतक रत्नेश्वर बैनर्जी एवं माया बैनर्जी द्वारा मकान के किराये को लेकर आरोपी से वाद-विवाद हुआ था उसी दौरान आरोपी तैश में आकर रूम में रखे मैटल के नटराज मूर्ती से दोनो मकान मालिकों के शरीर पर लगातार वार कर मृतक रत्नेश्वर बैनर्जी की हत्या एवं माया बैनर्जी को घायल कर दिया था, इसके पश्चात् जब दोनो बेहोश पड़े थे तब मृतक के शरीर से सोने की अंगूठी एवं चैन को लेकर फरार हो गया था। जिस पर आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की अंगूठी, चैन एवं घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त नटराज की मूर्ती एवं अन्य आला जरब जप्त कर आरोपी के वियद्ध कार्यवाही किया गया है।