बदमाशों के खिलाफ गली मोहल्लों में छापे

रायपुर। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ने के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में है। बुधवार को कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान 13 वर्ष पुराना गंभीर मारपीट, 05 वर्ष पुराना आर्म्स एक्ट और धारा 327 भा द वि सहित अन्य मामलों के 11 स्थाई वारंट व 13 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई l इसके साथ ही 06 आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधत्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व चाकुबाजो के ऊपर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रुप से चाकू रखे चाकुबाजो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !
मुखबिर से सूचना मिला की दो अलग-अलग जगह खो-खो तालाब पीपल पेड़ के पास,बी.एस.यू. पी. कॉलोनी भाटा गांव नेचुरल सिटी के सामने क्रमशः दोनों जगह एक-एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से चाकू रखा है की सूचना पर तत्काल कोई गंभीर अपराध की घटना घटित न हो की आशंका पर दोनों घटनास्थल पर अलग-अलग टीम रवाना हुआ आरोपियान पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किन्तु पुलिस के तत्परता से भागने में असफल रहे,दोनो लड़के को पकड़ कर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक एक नग लोहे का बटनदार चाकू अवैध रूप से रखे मिला। आरोपी आशीष यादव उर्फ बबलू पिता बीरेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी गिट्टी खदान और खेमकरण ध्रुव उर्फ फाइटर पिता गणेश ध्रुव उम्र 20 वर्ष निवासी इंदिरा चौक पटवा दुकान के सामने आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर को दबोचा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *