Uncategorized
दिवाली के पहले 12 होंगे तड़ीपार
रायपुर / दिवाली के ठीक पहले पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ शख्त कार्रवाई शुरू कर दी है । शहर मे आंतक फ़ैलाने वाले चुनिंदा बदमाशों को तड़ीपार करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। एडिशनल एसपी लखन पटले के अनुसार शहर के नामचित बदमाशों की कुंडली बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। दिवाली के मद्देनजर करीब 12 बदमाशों के खिलाफ तड़ीपार की कार्रवाई कर रहे है । जिलाधीश के पास प्रकरणों को पेश किया गया है । लिष्ट में ऐसे बदमाश शामिल है जिनके खिलाफ नकबजनी से लेकर उगाही और चाकूबाजी के मामले दर्ज किये गए है।