Chhattisgarh

शहर में गाड़ियां 20 लाख के पार, पुलिस बल सिर्फ 410 , रोजाना जाम से परेशानी

रायपुर। राजधानी में इन दिनों ट्रेफिक जाम के संकट से हर कोई परेशान है। इस दिवाली में गाड़ियों की बिक्री के बाद पुलिस की समस्या और भी बढ़ गई है। इस साल लगभग 2 लाख नई गाड़ियों के सड़क में उतरने के बाद ट्रेफिक का लोड पहले से और बढ़ गया है । पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इन दिनों राजधानी में लगभग 20 लाख गाड़ियों का दबाव है। जबकि यहाँ पुलिस बल की संख्या सिर्फ 410 है। ऐसे में अब ट्रेफिक व्यवस्था सँभालने की चुनौती भी बढ़ गई है। शहर में पिक ऑवर्स का भी टाइम बदल चूका है। इधर कई नए रास्तें हैं जहाँ पर कभी भी जाम लग जाता है। त्योहारी सीजन में और ज्यादा परेशानी है। पहले तक गोल बाजार, मालवीय रोड, एम जी रोड, मौदहापारा, पुरानी बस्ती , सदर बाजार, गुढ़ियारी इलाके में जाम लगता था लेकिन शहर का दायरा बढ़ने के बाद कई नए इलाके हैं जहा अब ट्रेफिक जाम की समस्या बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button