Chhattisgarh
लिपिक सुसाइड केस में अफसरों से जल्द होगी पूछताछ
रायपुर / बंधवा पारा निवासी प्रदीप उपाध्याय सुसाइड केस में घरवालों के बयान लेने के बाद पुलिस जिला प्रशासन में पदस्थ अफसरों से पूछताछ करेगी। दो दिन पहले कलेक्टोरेट में लिपिक के पद पर पदस्थ प्रदीप उपाध्याय ने अपने निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके की जाँच के दौरान पुलिस ने एक सुसाइड नॉट बरमाद किया था। पुरानी बस्ती थाना में मार्ग कायम करने के बाद अब छानबीन चल रही है। पुलिस का कहना है अभी मामले में पहले घर वालों का कथन लिया जायेगा इसके बाद सम्बन्धित विभाग के अफसरों से पूछताछ करेंगे। लिपिक ने जिन अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है अभी उनका ट्रांसफर हो चूका है। घर वालों के बयांन के आधार पर आगे पूछताछ करेंगे।