धारदार चाकू से वार करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
रायपुर। फटाका फोड़ने के विवाद में चाकू से हमला करने वाले आरोपी को थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोवर्धन पूजा एवं दीपावली पर्व में आहत तरूण संतवानी घटनास्थल मनोज डेलीनिड्स के पास तिल्दा में खडा था उसी समय आरोपी कैलाश उर्फ गोलू निषाद अपने साथी के साथ बुलेट में आकर बुलेट को खडी कर फटाखा जलाकर खडे तरूण संतवानी के तरफ फेक रहा था जिसे मना करने पर झगडा विवाद करने लगा। प्रार्थी सागर संतवानी एवं आहत् के भाई हरीश संतवानी भी आकर समझाने का प्रयास किये जिस पर आरोपी कैलाश उर्फ गोलू निषाद एवं उसके साथी सूर्या द्वारा आक्रोशित होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी कैलाश ने आहत् तरूण संतवानी को अपने पास रखे धारदार बटनदार चाकू से बांये जांघ के पीछे मारकर चोट पहुॅचाया। आरोपी से मोटर सायकल बुलेट क्रमांक सीजी 04 एच.यू. 9240 एवं धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अन्य आरोपी सूर्या घटना दिनांक से फरार है जिसकी सघन पतासाजी की जा रही है।