ChhattisgarhPolitics

BJP Mission 2024 : आगामी लोगसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जितने बनाया लक्ष्य

रायपुर। मिशन 2024 के तहत भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतने के लिए अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों हर लोकसभा में एक जॉइनिंग कमेटी गठित की है । यह कमेटी विभिन्न राजनीतिक दलों के ऐसे जनाधार वाले नेताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ेगी जिन्होंने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनौती दी थी। ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्यों को ऐसे नेताओं की सूची बनाकर उन्हें साधने की जिम्मेदारी दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि, पार्टी का एकमात्र लक्ष्य लोकसभा की सभी 11 सीटें जितना है। उसके लिए बहुत सी कमेटियां बनाई गई है। उनमें से एक कमेटी जॉइनिंग कमेटी है जो दूसरे दलों के जनाधार वाले नेता जिन्होंने निगम और पंचायत स्तर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को चुनौती दी थी और जो चुनाव के समय किसी वजह से नाराज होकर पार्टी छोड़ दिए थे। उनसे बातचीत कर उन्हें पार्टी में शामिल करेगी। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने पुराने नेताओं पर भरोसा नहीं है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button