National

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग क्रिकेटर आमिर के जज्बे को किया सलाम, तारीफ में कहीं ये बात…

स्पोर्ट्स डेस्क। इस वक्त जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी दिव्यांग आमिर हुसैन लोन क्रिकेट शानदार तरीके से क्रिकेट खेल रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक आमिर जब महज आठ साल के थे तब एक हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए थे। लेकिन क्रिकेट खेलने का उनका जुनून कभी खत्म नहीं हुआ। अब आमिर34 साल के हो चुके हैं। अपने दोनों हाथ खोने के बाद भी उन्होंने बैटिंग के लिए उसने एक नई तरकीब ढूंढ ली।

गर्दन और कंधों की मदद से क्रिकेट खेलते है आमिर

वायरल वीडियो में लोन बल्ले को अपनी गर्दन और कंधों के बीच में फंसाकर बैटिंग का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बैट को इस तरह से पकड़ने के बाद भी वह शानदार तरीके से फुटवर्क की मदद से ड्राइव शॉट खेलते हैं। आमिर दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वह वह अपने दाएं पैर में बॉल फंसकर अपनी टांग को घुमाकर पिच पर बॉल फेंकते हैं। वह सचिन के बहुत बड़े फैन हैं और महान बल्लेबाज के नाम की जर्सी पहनकर मैच प्रैक्टिस कर रहे हैं।

वीडियो में आमिर अपने आइडियल सचिन तेंदुलकर के नाम की क्रिकेट ड्रेस पहने हुए क्रिकेट खेल रहे हैं। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में स्थित वाघामा गांव के रहने वाले आमिर लोन 34 साल के हैं और 2013 से पैरा-प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। तब उनके टीचर ने उन्हें इस अंदाज में क्रिकेट खेलते देखा तो वह उनसे बहुत प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने आमिर को पैरा-क्रिकेट टीम से जोड़ दिया।

‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

दिव्यांग क्रिकेटर आमिर का क्रिकेट के प्रति इस प्रेम को देखकर ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ करने से खुद रोक नहीं सके। सचिन ने एक्स पर आमिर हुसैन की जमकर तारीफ की है।

महान बल्लेबाज सचिन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,” और आमिर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हू। इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है। उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा। खेल खेलने के प्रति जुनूनी लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button