Chhattisgarh

DGP अशोक जुनेजा ने किया पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्धाटन

रायपुर। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र माना रायपुर में द्वितीय पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 1194 खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे है, इनमें 958 पुलिस और 236 महिला खिलाड़ी शामिल है।

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 7 टीम गेम्स और 3 व्यक्तिगत खेल स्पर्धा-बैडमिंटन, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स के 32 इंवेट आयोजित होंगे। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 14 मार्च तक आयोजित की गई है।

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एस. आर पी कल्लूरी, अतिरिक्त महानिदेशक गुप्तवार्ता अमित कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक योजना एवं प्रबंध प्रदीप गुप्ता ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए शुभकामनाएं दी। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तृतीय चरण में राज्य की 67 इकाईयों को 11 विभिन्न क्रीडा संभागों में बांटा गया। 11 संभाग में से दुर्ग संभाग से 116, रायपुर संभाग से 149, बस्तर संभाग से 165, सरगुजा संभाग से 95, बिलासपुर संभाग से 144, राजनांदगांव संभाग से 101, छसबल बिलासपुर संभाग से 62, छसबल बस्तर संभाग से 73, छसबल मध्य रेंज से 135, पीटीएस माना से 119 एवं एपीटीएस जगदलपुर से 35 खिलाड़ी सम्मिलित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button