National

बड़ी खबर : आज पूरी दुनिया में मनाया जाएगा ‘अर्थ आवर डे’, एक घंटा छाया रहेगा अंधेरा..

नई दिल्ली। दुनिया में अर्थ आवर डे (Earth Hour Day 2024) आज 23 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (World Wide Fund for Nature/World Wide Fund) की तरफ से हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को अर्थ आवर डे का आयोजन किया जाता है. इस दिन रात 8:30 से 9:30 बजे तक दुनिया भर के करोड़ों लोग अपनी स्वेच्छा से एक घंटे के लिए लाइट बंद कर देते हैं.

इसका मकसद धरती को बेहतर बनाने के लिए एकजुटता का संदेश देना होता है. अगर आप भी इस आयोजन में शामिल होना चाहते हैं, तो रात 8.30 से 9.30 बजे के बीच घरों और कार्यस्थलों के बिजली उपकरणों को बंद रख सकते हैं.

अर्थ आवर डे क्या हैं, इसे मनाने की वजह

अर्थ आवर डे मनाने के पीछे मुख्य वजह ऊर्जा की खपत को बचाना और प्रकृति की सुरक्षा के लिए जलवायु परिवर्तन और सतत विकास पर ध्यान को केंद्रित करना है. इसके साथ ही प्रकृति के नुकसान को रोकना और मानव जाति के भविष्य को बेहतर बनाना है.

इसके आयोजन के माध्यम से दुनियाभर के लोगों को हर दिन प्रकृति को होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है. इसके अलावा प्रकृति के नुकसान को रोकने के लिए प्रेरित किया जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button